Business Studies, asked by rcricky026, 5 months ago

व्यवसाय चयन के सिद्धांत किसने प्रतिपादित किए हैं? (Who has proposed the principles of
business selection?)

Oगिन्सबर्ग ने (Ginsburg)
O हालैण्ड ने (Holland)
O सुपर ने (Super)
Oइन सभी ने (all of these)​

Answers

Answered by kiransandesh
0

Answer:

मुझे लगता है कि इनमें से विकल्प d.all है

Answered by roopa2000
0

व्यवसाय चयन के सिद्धांत किसने प्रतिपादित किए हैं?

Answer:

व्यवसाय चयन के सिद्धांत का  प्रतिपादित Oगिन्सबर्ग (Ginsburg) ने किया हैं।

Explanation:

टेलर का मत है कि कार्य के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से उपयुक्त व्यक्ति का चुनाव किया जाना चाहिए। चयन पश्चात् कार्यक्षमता में वृद्धि के लिए उन्हें समय-समय पर प्रशिक्षित किया जाना है, क्योंकि जब तक कर्मचारी पूर्णत प्रशिक्षित नहीं होगा तब तक वह पूर्ण दक्षता से कार्य नहीं कर सकता है

जो  व्यक्तियों का आत्म-ज्ञान सुनिश्चित तथा सही रहता  है, वे निश्चित ही व्यवसाय का चयन कर लेते हैं। यदि व्यक्ति की रुचियों में समन्वय अच्छा होता है तो व्यवसाय का चयन जल्दी कर लेता है। आत्म-ज्ञान के अभाव में व्यक्ति अपने व्यवसाय की दिशा तथा स्तर का निति निर्धारण नहीं कर पाते हैं। व्यवसाय चयन पर आयु का प्रभाव  भी पड़ता है।

Similar questions