Economy, asked by Vaishnavikeshri8465, 1 year ago

व्यवसायिक बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया।
(क) 1966 ई0 (ख) 1980ई0 (ग) 1969 ई0 (घ) 1975 ई0

Answers

Answered by Armaan1005
1

Answer:

ग is the option I think

Hope it MIGHT be helpful

Answered by yattipankaj20
0

Answer:

1969 ई0

Explanation:

भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण दो चरणों में सम्पन्न हुआ ।

1.पहले चरण में, 19 जुलाई 1969 को 14 व्यवसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया ।

2.दूसरे चरण में 15 अप्रेल 1980 में 6 और व्यवसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया  

राष्ट्रीयकरण के पश्चात लगभग 90% बैंकिंग उधोग पर सरकार का नियंत्रण हो गया ।

इससे पूर्व 01 जुलाई 1955 को देश के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टटेट बैंक का राष्ट्रीयकरण किया जा चुका था । सात अन्य बैंक जिनकी समस्त पूंजी भारतीय स्टेट बैंक के पास थी, भारतीय स्टेट बैंक के सहयोगी बैंक कहलायेंं । (नोट: समस्त सहयोगी बैंकों व भारतीय महिला बैंक का 30 अप्रेल, 2017 को भारतीय स्टेट बैंक में पूर्ण विलय हो चुका है । देश के इस सबसे बड़े बैंकिंग विलय के पश्चात भारतीय स्टटेट बैंक विश्व के 50 बड़े बैंको में शामिल हो गया हैं)

कारण: राष्ट्रीयकरण की मुख्य वजह बड़े व्यवसायिक बैंकों द्वारा अपनायी जाने वाली “क्लास बैंकिंग” नीति थीं । बैंक केवल धनपतियों को ही ऋण व अन्य बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाते थे । आमजन बैंक में घुसने की हिम्मत नहीं कर पाता था उसके लिये ऋण व अग्रिम प्राप्त कर पाना तो दूर का स्वप्नन था । अतः कृषि, लघु व मध्यम उधोगों, छोटे व्यापारियों को सरल शर्तोंं पर वित्तीय सुविधा देने व आम जन को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टी से राष्ट्रीयकरण किया गया । राष्ट्रीयकरण के पश्चात “क्लास बैंकिंग” “ मास बैंकिंग” मे रूपांतरित हो गयी । ग्रामीण क्षेत्रों में शाखाओं का अभूतपूर्व विस्तार हुआ ।

Similar questions