Business Studies, asked by Zaidpathan4150, 11 months ago

व्यवसाय के प्रकार बताइये।

Answers

Answered by bhatiamona
4

व्यवसाय से तात्पर्य उस क्रिया विधि से है, जिसमें कोई पूंजी लगाकर या किसी तरह का जोखिम उठाकर आर्थिक लाभ कमाने के उद्देश्य से अथवा किसी अन्य प्रकार के रिटर्न पाने के उद्देश्य से कार्य किया जाता है।

व्यवसाय के तीन प्रकार होते हैं,

  • व्यापार व्यवसाय
  • सेवा व्यवसाय
  • उद्योग व्यवसाय

व्यापार व्यवसाय : आर्थिक कमाने के उद्देश्य से वस्तुओं का क्रय-विक्रय करना व्यापार कहलाता है।व्यापार का स्वरूप दो तरह का होता है, थोक व्यापार और फुटकर व्यापार।

सेवा व्यवसाय : किसी विशेष क्षेत्र से संबंधित किसी तरह की कार्यकुशलता और विशेषज्ञता प्राप्त करके अपनी उस विशेषज्ञता को आर्थिक लाभ के एवज में सेवा के रूप में प्रदान करना सेवा व्यवसाय कहलाता है।

उद्योग व्यवसाय : किसी वस्तु का उत्पादन करना उद्योग व्यवसाय की श्रेणी में आता है। खनन, विनिर्माण, उत्पादन, कृषि आदि उद्योग व्यवसाय के प्रकार हैं।

Similar questions