Science, asked by santoshpatel35, 11 months ago

vaayu Pradushan ko kam karne ke liye kya kiya Ja sakta hai​

Answers

Answered by purva133
2

Answer:

जितना हो सके उतने पेड़ लगाएं।

वृक्ष के बिना हमारा अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।

वह ना सिर्फ हमारी हवा को साफ करते हैं, बल्कि हमें खाद्य पदार्थ, दवाइयों का सामान देते हैं।

कृपया अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल कम करें, एक दूसरे के साथ सफर करें या फिर जन वाहन का प्रयोग करें।

इससे सिर्फ तेल की खपत ही कम ही नहीं होगी, बल्कि हवा में घुलने वाली जानलेवा गैसों की मात्रा भी काफी कम हो जाएगी।

खुले में कूड़ा ना जलाए, सड़क पर कोई भी स्प्रे या परफ्यूम की शीशी ना फेंके। इससे हवा में दूषित करने वाले पदार्थों की मात्रा बढ़ जाती है।

थैलियों का इस्तेमाल बंद कर दें। प्लास्टिक की वजह से कूड़ा कचरा बढ़ता है और जब उसको जलाते हैं तो काफी खतरनाक रसायनों का निर्वाह हवा में होता है।

कारखानों से निकलने वाले धुएं को नियंत्रित किया जाए। सरकार को इस विषय में कड़े कानून बनाने चाहिए।

केवल वही इलेक्ट्रॉनिक वस्तु ले, जो कम-से-कम बिजली की खपत करें। इससे हमारी ऊर्जा शक्ति का सही इस्तेमाल होगा और कोयले से पैदा की जाने वाली बिजली पर कम दबाव आएगा।

Hope it will help you

pleeeeeeeeesssseeee mark as brain list pleeeeeeeeesssseeee

Answered by hemantjnv
0

Answer:

जीवन में उसका अभ्यास करना है।

जितना हो सके उतने पेड़ लगाएं।

1.वृक्ष के बिना हमारा अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।

वह ना सिर्फ हमारी हवा को साफ करते हैं, बल्कि हमें खाद्य पदार्थ, दवाइयों का सामान देते हैं।

2.कृपया अपनी गाड़ियों का इस्तेमाल कम करें, एक दूसरे के साथ सफर करें या फिर जन वाहन का प्रयोग करें।

इससे सिर्फ तेल की खपत ही कम ही नहीं होगी, बल्कि हवा में घुलने वाली जानलेवा गैसों की मात्रा भी काफी कम हो जाएगी।

3.खुले में कूड़ा ना जलाए, सड़क पर कोई भी स्प्रे या परफ्यूम की शीशी ना फेंके। इससे हवा में दूषित करने वाले पदार्थों की मात्रा बढ़ जाती है।

4.थैलियों का इस्तेमाल बंद कर दें। प्लास्टिक की वजह से कूड़ा कचरा बढ़ता है और जब उसको जलाते हैं तो काफी खतरनाक रसायनों का निर्वाह हवा में होता है।

कारखानों से निकलने वाले धुएं को नियंत्रित किया जाए। सरकार को इस विषय में कड़े कानून बनाने चाहिए।

5.केवल वही इलेक्ट्रॉनिक वस्तु ले, जो कम-से-कम बिजली की खपत करें। इससे हमारी ऊर्जा शक्ति का सही इस्तेमाल होगा और कोयले से पैदा की जाने वाली बिजली पर कम दबाव आएगा।

Similar questions