Hindi, asked by Balpreetkaur123, 5 months ago

वचन बदलो आदमी का क्या है ​

Answers

Answered by Anonymous
13

Answer:

जैसे- स्त्रियाँ, घोड़े, नदियाँ, रूपये, लड़के, गायें, कपड़े, टोपियाँ, मालाएँ, माताएँ, पुस्तकें, वधुएँ, गुरुजन, रोटियाँ, लताएँ, बेटे आदि। ... (v)पुल्लिंग ईकारान्त, उकारान्त और ऊकारान्त शब्द दोनों वचनों में समान रहते है। जैसे- एक मुनि -दस मुनि, एक डाकू -दस डाकू, एक आदमी -दस आदमी आदि।

Explanation:

HAPPY LEARNING ☺️

Answered by ahmadfardeen571
0

Answer:

आदमी का बहुवचन रूप है – आदमी

Explanation:

हिन्दी विषय की परीक्षाओं एवं कई प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्रों से व्याकरण के पाठ में शब्दों के वचन (एकवचन और बहुवचन) के बारे में प्रश्न पूछे जाते हैं जैसे – आदमी का बहुवचन क्या है? यहाँ पर उत्तर के साथ ही व्याकरण के संबन्धित नियम की जानकारी भी दी गई है जिसके अनुसार एकवचन से बहुवचन बनाया गया है।

जैसे – लडके, गायें, कपड़े, टोपियाँ, मालाएँ, स्त्रियाँ, बेटे, बेटियाँ, केले, गमले, चूहे, तोते, घोड़े, हम, वे, ये, लताएँ, गाड़ियाँ, रुपए आदि।

#SPJ3

Similar questions