Hindi, asked by sabreenbanu8296, 4 months ago

वचन बदलिए हिंदी संतरा​

Answers

Answered by ritiupadhyay77
3

Answer:

संतरा - संतरे ।

Hope this helps you....

Answered by hemantsuts012
0

Answer:

संतरा का बहुवचन संतरे हैl

Explanation:

जिस रूप में एक या एक से अधिक बोध होते हैं, उसे हिन्दी व्याकरण में 'वचन' कहते हैं।

दूसरे शब्दों में संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया के जिस रूप से संख्या को समझा जाता है, उसे 'वचन' कहते हैं।

शब्द का शाब्दिक अर्थ 'शब्दों की संख्या' है। 'शब्द ही शब्द कहलाता है। वचन का एक अर्थ 'कहना' भी होता है। संज्ञा के जिस रूप से किसी व्यक्ति, वस्तु के एक से अधिक या एक होने का बोध हो, उसे शब्द कहते हैं। अर्थात संज्ञा के जिस रूप से संख्या से बोध होता है, उसे शब्द कहते हैं।

पसंद करना -

लड़की खेलती है।

लड़कियां खेलती हैं।

शब्दों का अंतर

एकवचन - संज्ञा के जिस रूप से एक व्यक्ति या एक वस्तु होने का ज्ञान हो, वह एकवचन कहलाता है।

बहुवचन - जिस शब्द के एक से अधिक व्यक्ति या वस्तु होने का ज्ञान हो, उसे बहुवचन कहते हैं।

#SPJ2

Similar questions