Hindi, asked by tanyaraghuvandhi06, 3 months ago

वचन के कितने भेद होते हैं?समझाइये​

Answers

Answered by badgirl4652
3

Explanation:

वचन के दो भेद होते हैं:

एकवचन

बहुवचन

1. एकवचन

जब संज्ञा का कोई रूप किसी एक ही व्यक्ति या वस्तु के होने का बोध कराते हैं, वे शब्द एकवचन कहलाते हैं।

जैसे: मछली, पुस्तक, लड़का, लड़की, कपड़ा, गाय, भैंस, सिपाही, बच्चा, कपड़ा, माता, पिता, माला, पुस्तक, स्त्री, टोपी, बन्दर, मोर, बेटी, घोडा, नदी , कमरा , घड़ी, घर आदि।

2. बहुवचन

जब संज्ञा का कोई रूप किसी व्यक्ति, वस्तु आदि के एक से ज्यादा होने का बोध कराता है, तो वह बहुवचन कहलाता है। जैसे: मछलियाँ, बच्चे, घोड़े, नदियाँ, कमरे, घड़ियाँ आदि।

Similar questions