वचन की पहचान क्रिया द्वारा किस प्रकार की जाती है।
Answers
O वचन की पहचान क्रिया द्वारा किस प्रकार की जाती है।
► सामान्यता वचन की पहचान संज्ञा या सर्वनाम शब्दों द्वारा की जाती है, लेकिन कुछ संज्ञा शब्द ऐसे होते हैं, जिनसे एकवचन या बहुवचन की पहचान नहीं होती तब वहाँ पर क्रिया द्वारा एकवचन या बहुवचन की पहचान की जाती है। सर्वनाम शब्दों से आसानी से वचन की पहचान की जा सकती है। क्योंकि सर्वनाम शब्द एकवचन और बहुवचन के लिये अलग-अलग होते हैं। क्रिया शब्दों से वचन की पहचान करने के लिए मात्राओं में अंतर होता है।
बहुवचन की क्रियाओं में अक्सर ‘ए’ मात्राओं का प्रयोग होता है, जबकि एकवचन की क्रिया में आकारांत ‘आ’ की मात्रा का प्रयोग होता है।
बालक खेल रहा है।
यह एक वचन हुआ
बालक खेल रहे हैं।
यह बहुवचन हुआ।
यहां पर संज्ञा शब्द बालक एकवचन और बहुवचन दोनों में समान है, ऐसी स्थिति में क्रिया द्वारा वचन की पहचान की जा रही है। एकवचन में आकारांत ‘आ’ का प्रयोग हुआ है। जबकि बहुवचन में ‘ए’ मात्रा का प्रयोग हुआ है।
कुछ अपवाद स्वरूप है, जैसे हिंदी मे आदरसूचक शब्द बहुवचन में ही लिखे जाते है, यहाँ पर वचन पहचानने में भ्रम की स्थिति हो सकती है। ऐसी स्थिति में संज्ञा से पहले संख्या से एकवचन या बहुवचन पहचाना जा सकता है। जैसे....
गुरुजी पढ़ा रहे हैं। (एकवचन)
दो गुरुजी पढ़ा रहे हैं। (बहुवचन)
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○