वचन की पहचान कैसे की जाती है उदाहरण देकर समझाइए
Answers
Answered by
1
Answer:
वचन की पहचान
१. वाक्य में वचन की पहचान (एकवचन और बहुवचन) संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्द से होती है ।
(क) घोड़ा दौड़ रहा है । (क) घोड़े दौड़ रहे है ।
(ख) वह पड़ रहा था । (ख) वे पड़ रहे थे ।
(ग) में लिख रहा हूँ । (ग) हम लिख रहें है ।
२. जब संज्ञा तथा सर्वनाम से वचन की पहचान न हो तो क्रिया से उसकी पहचान की जाती है ।
(क) बालक खेल रहा है । (क) बालक खेल रहे है ।
(ख) हिरण दौड़ रहा है । (ख) हिरण दौड़ रहे है ।
(ग) मोर नाच रहा था । (ग) मोर नाच रहे थे ।
Similar questions