Hindi, asked by 28aliza, 7 months ago

वचन की पहचान कितने प्रकार से होती है।​

Answers

Answered by Anonymous
12

Answer:

शब्द के जिस रूप से एक ही वस्तु का बोध हो, उसे एकवचन कहते हैं। जैसे-लड़का, गाय, सिपाही, बच्चा, कपड़ा, माता, माला, पुस्तक, स्त्री, टोपी बंदर, मोर आदि। शब्द के जिस रूप से अनेकता का बोध हो उसे बहुवचन कहते हैं। जैसे-लड़के, गायें, कपड़े, टोपियाँ, मालाएँ, माताएँ, पुस्तकें, वधुएँ, गुरुजन, रोटियाँ, स्त्रियाँ, लताएँ, बेटे आदि।

Answered by shubhshubhi2020
2

वचन (Vachan) – संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों के जिस रुप से उसके एक या अनेक होने का बोध हो, उसे वचन कहते हैं।

जैसे – पेड़ पर पांच तोते बैठे हैं ।

बिल्ली दौड़ रही है।

लड़कियां गीत गा रही है।

वचन के प्रकार (Vachan ke prakar)

(क) एकवचन

(ख) बहुवचन

(क) एकवचन

जिस संज्ञा या सर्वनाम शब्द से उसके एक होने का पता चलता है, उसे एक वचन कहते हैं।

जैसे – रेखा ने पुस्तक खरीदी।

राधा ने केला खाया।

(ख) बहुवचन

जिस संज्ञा या सर्वनाम शब्द से एक से अधिक होने का पता चलता है, उसे बहुवचन कहते हैं।

जैसे – मेज पर पुस्तकें रखी है।

मैंने दो केले खरीदे।

Similar questions