Hindi, asked by adeebrabbani990, 8 months ago

वचन किसे कहते हैं उसके कितने प्रकार है?​

Answers

Answered by aranyaupadhyay
7

Explanation:

वचन किसे कहते है और इसके कितने भेद है

वचन की परिभाषा – शब्दों के जिस रूप से किसी व्यक्ति, पदार्थ आदि के एक या अनेक होने का पता चले, उसे वचन कहते हैं। वचन के दो भेद हैं

1. एकवचन – शब्द के जिस रूप से किसी व्यक्ति या पदार्थ आदि के एक होने का बोध हो, उसे एकवचन कहते हैं; जैसे- लड़का, पुस्तक, नदी।

2. बहुवचन – शब्दों के जिस रूप से व्यक्तियों, पदार्थों आदि के अनेक होने का बोध हो, उसे बहुवचन कहते हैं; जैसे-लड़के, पुस्तकें, नदियाँ।

Answered by nagajonnalagad46
3

Answer:

वचन

संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण और क्रिया के जिस रूप से संख्या का बोध हो, उसे 'वचन' कहते है।

Explanation:

1. एकवचन

शब्दों के जिस रूप से एक वस्तु का बोध होता है, उसे एकवचन कहते हैं।

उदाहरण:-

जैसे-  स्त्री, घोड़ा, नदी, रुपया, लड़का, गाय, सिपाही, बच्चा, कपड़ा, माता, माला, पुस्तक, टोपी, बंदर, मोर आदि।

2. बहुवचन

शब्द के जिस रूप से एक से अधिक व्यक्ति या वस्तु होने का ज्ञान हो, उसे बहुवचन कहते है।

उदाहरण:-

जैसे- स्त्रियाँ, घोड़े, नदियाँ, रूपये, लड़के, गायें, कपड़े, टोपियाँ, मालाएँ, माताएँ, पुस्तकें, वधुएँ, गुरुजन, रोटियाँ, लताएँ, बेटे आदि।

PLZ MARK AS BRAINLIEST!!!

HOPE THIS HELPS U!!!

Similar questions