वचन परिवर्तन करो:
राजा, मामा, चिड़िया, पुस्तक, नदी, बालिका
Answers
Answered by
8
Explanation:
Rajao. Mamaya. Chiriyo. Pushtaka. Nadiya. Balikawo
Answered by
0
वचन परिवर्तन :
राजा – राजा
मामा – मामा
चिड़िया – चिडियाँ
पुस्तक – पुस्तकें
नदी – नदियाँ
बालिका – बालिकाएँ
- राजा और मामा शब्द ऐसे शब्द हैं जिनमें वचन परिवर्तन नहीं होता है l सामान्यतः यह वचन के अपवाद है l
- वचन की परिभाषा : जिन शब्दों से हमें वस्तु के एक या अनेक होने का बोध होता है उन्हें वचन कहा जाता है l
- वचन दो तरह के हैं एकवचन और बहुवचन l
- वचन परिवर्तन के नियम -
- जिन स्त्रीलिंग शब्दो के अन्त में 'या' होता है, उनमें सदैव 'या' के ऊपर बिन्दु लगाकर बहुवचन बनाया जाता है।
- एकवचन स्त्रीलिंग शब्दों में 'ई' या 'इ' के स्थान पर 'इयाँ' लगाने से बहुवचन बनता है।
- आकारान्त, उकारान्त और औकरान्त भी एकवचन स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में एँ लगाकर बहुवचन बनाने के काम आते हैं।
For more questions
https://brainly.in/question/14718567
https://brainly.in/question/6899038
#SPJ3
Similar questions