Hindi, asked by deepbordoloi2000, 5 months ago

वचन परिवर्तन करो:
राजा, मामा, चिड़िया, पुस्तक, नदी, बालिका​

Answers

Answered by Anonymous
8

Explanation:

Rajao. Mamaya. Chiriyo. Pushtaka. Nadiya. Balikawo

Answered by vikasbarman272
0

वचन परिवर्तन :

राजा – राजा

मामा – मामा

चिड़िया – चिडियाँ

पुस्तक – पुस्तकें

नदी – नदियाँ

बालिका – बालिकाएँ

  • राजा और मामा शब्द ऐसे शब्द हैं जिनमें वचन परिवर्तन नहीं होता है l सामान्यतः यह वचन के अपवाद है l
  • वचन की परिभाषा : जिन शब्दों से हमें वस्तु के एक या अनेक होने का बोध होता है उन्हें वचन कहा जाता है l
  • वचन दो तरह के हैं एकवचन और बहुवचन l
  • वचन परिवर्तन के नियम -
  1. जिन स्त्रीलिंग शब्दो के अन्त में 'या' होता है, उनमें सदैव 'या' के ऊपर बिन्दु लगाकर बहुवचन बनाया जाता है।
  2. एकवचन स्त्रीलिंग शब्दों में 'ई' या 'इ' के स्थान पर 'इयाँ' लगाने से बहुवचन बनता है।
  3. आकारान्त, उकारान्त और औकरान्त भी एकवचन स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में एँ लगाकर बहुवचन बनाने के काम आते हैं।

For more questions

https://brainly.in/question/14718567

https://brainly.in/question/6899038

#SPJ3

Similar questions