Hindi, asked by kunal4784, 11 months ago

Vachan ki paribhasha likhte hue udaharan

Answers

Answered by AnishaG
58
 <b>♥️ नमस्कार मित्र ♥️


वचन किसे कहते है?

✨ ➡️वचन का शाब्दिक अर्थ है- ‘संख्यावचन’। ‘संख्यावचन’ को ही संक्षेप में ‘वचन’ कहते है। वचन का अर्थ कहना भी है। शब्द के जिस रूप से उसके एक अथवा अनेक होने का पता चले, उसे वचन कहते हैं|
दूसरो शब्दों में – संज्ञा के जिस रूप से संख्या का पता चलता हो ,उसे वचन कहते है |जैसे –

उदाहरण
➡️

1. फ्रिज में सब्जियाँ रखी हैं
2. तालाब में मछलियाँ तैर रही हैं
3. माली पौधे सींच रहा है
4. अध्यापक बच्चों को पढ़ा रहा है

jkhan1: Good answer Di
Answered by dabbu48
8
वचन - जिन शब्दों से उसके एक या अनेक होने का पता चले , उसे वचन कहते हैं ।
उदाहरण - लड़का - लड़के
कहानी - कहानियाँ
Similar questions