Hindi, asked by vineetparkhe181, 10 months ago

vachan Mela question answered Hindi 7th std




Answers

Answered by Rameshjangid
0

Solutions Chapter 1 वाचन मेला

कोष्ठक में से उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।

कोष्ठक में से उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।(मित्र, ग्रंथदिंडी, माताएँ, गणवेश, विज्ञान)

प्रश्न 1.वाचन मेले में ……….. कथा की पुस्तकें भी हैं।

उत्तर विज्ञान।

प्रश्न 2. स्कूल के छात्रों ने …………… निकाली है।

उत्तर ग्रंथदिंडी

प्रश्न 3. कुछ ………….. भी अपने बच्चों के साथ मेला देखने आई हैं।

उत्तर माताएँ

प्रश्न 4.पुस्तकें हमारी ……………….. हैं।

उत्तर मित्र

प्रश्न 5.स्कूल के बच्चे अपने ………………. में हैं।

उत्तर गणवेश

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए।

प्रश्न 1.छात्रों ने घोषणा पृष्ठ पर कौन-सा घोषवाक्य लिखा

उत्तर छात्रों ने घोषणा पत्र पर यह लिखा कि "पुस्तकों से पाए ज्ञान जाने भाषाएं विज्ञान।"यह घोषवाक्य लिखा है।

प्रश्न 2.वाचन मेले में लोग क्यों जाते हैं?

उत्तर वाचक मेले में लोग ज्ञानवर्धक पुस्तके पढ़ने जाते हैं।

For more questions

https://brainly.in/question/18444194

https://brainly.in/question/41966793

#SPJ1

Similar questions