Hindi, asked by mangang7577, 7 months ago

Vachya Ko identify karne ka easy method

Answers

Answered by pinki12
0

Explanation:

कर्तृवाच्य - सामान्यता सरल वाक्य होते हैं जिनमें कर्ता और एक ही मुख्य क्रिया होती है.

इनमें सकर्मक और अकर्मक दोनों वाक्य आते हैं

जैसे राम खेलता है

कर्मवाच्य- इन वाक्यों में कर्म ही प्रधान होता है.

इसमें सकर्मक वाक्य ही आते हैं.

इसमें द्वारा या के द्वारा लगता है.

जैसे श्याम के द्वारा बाजार जाया जाता है.

भाव वाच्य - इन वाक्यों में भाव प्रधान होता है

यह वाक्य ज्यादातर असमर्थता को दर्शाते हैं

इनमें अकर्मक वाक्य आते हैं

इनमें ज्यादातर से लगता है

जैसे मुझ से चला नहीं जाता

Similar questions