Hindi, asked by guptakhushboo0987, 1 year ago

vah Mujhse Delhi mein mila tha vah ka pad Parichay bataiye​

Answers

Answered by bhatiamona
21

वह मुझे दिल्ली में मिला था का पद परिचय इस प्रकार होगा..

वह = सर्वनाम (पुरुषवाचक ), पुल्लिंग, एकवचन , कर्ताकारक ,’मिला था‘ क्रिया का कर्ता

मुझे = सर्वनाम, एकवचन

दिल्ली में = संज्ञा (व्यक्तिवाचक ),पुल्लिंग,एकवचन,अधिकरण कारक (में )

मिला था – क्रिया (सकर्मक ),भूतकाल ,पुल्लिंग,एकवचन,’मै ‘ क्रिया का कर्ता ,’उसे ‘क्रिया का कर्म ,कर्तृवाच्य

Explanation:

कोई भी वाक्य अनेक शब्दों से मिलकर बना होता है, उन शब्दों का भी अपना एक परिचय होता है कि व्याकरण की दृष्टि से किसी श्रेणी  में आते हैं।

कोई भी शब्द स्वतंत्र रूप से शब्द होता है, लेकिन जब वह किसी वाक्य में प्रयोग में लाया जाता है, तो वह एक पद बन जाता है, और फिर उसका एक परिचय होता है।

सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार उन पदों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।

read more पद परिचय प्रश्न

https://brainly.in/question/1113412

Answered by rajkumar3955
3

Answer:

wa huthiin ho gaya padha parichay wah kaa

Similar questions