Hindi, asked by Arun631, 1 year ago

वह आंख से काना है इस वाक्य को शुद्ध करके लिखिए

Answers

Answered by Jeevesh11
13
Vah ek aankh se kana hai
Answered by bhatiamona
0

वह आंख से काना है इस वाक्य को शुद्ध करके लिखिए।

अशुद्ध वाक्य : वह आंख से काना है।

शुद्ध वाक्य : वह आँख काना है।

व्याख्या :

ऊपर दिए गए वाक्य आंख के ऊपर अनुनासिक लगेगा (चंद्रबिंदु) लगेगा तभी शब्द शुद्ध बनेगा।

काना का अर्थ है, जिसका कोई एक अंग विकृत हो चुका है, टूट चुका हो। जिसकी कोई एक आँख खराब हो चुकी हो, उसे काना बोलते हैं।

भाषा का शुद्ध रूप लेते समय कर्ता और क्रिया के लिंग और वचन की समानता का ध्यान रखना पड़ता है। इसके अलावा मात्रा, योजक चिन्ह, अनुनासिक, अनुसार, अल्पविराम, पूर्णविरा आदि का उचित स्थान पर प्रयोग का ध्यान रखना पड़ता है।

Similar questions