वह आता-
दो टूक कलेजे के करता, पछताता
पथ पर आता।
पीठ पीठ दोनों मिलकर हैं एक,
चल रहा ल कुटिया टेक,
मुट्ठी- भर दाने को- भूख मिटाने को,
मुंह फटी पुरानी झोली का फैलाता -
दो टूक कलेजे के करता पछताता, पथ पर आता।
साथ दो बच्चे भी हैं सदा हाथ फैलाए,
बाएं से वे मलते हुए पेट को चलते,
और दाहिना दया दृष्टि पाने की ओर बढ़ाएं।
भूख से सूख ओंठ जब जाते
दाता- भाग्य-विधाता से क्या पाते?
चूंट आंसुओं के पीकर रह जाते।
चाट रहे जूठी पत्तल हुए सभी सड़क पर खड़े हुए,
और झपट लेने को उनसे कुत्ते भी हैं अड़े हुए।
निम्नलिखित में से निर्देशानुसार सबसे उचित विकल्पों का चयन कीजिए:-
'कलेजे के दो टूक करने' का आशय है-
क) हृदय व्याकुल करना
ख) कलेजे के टुकड़े टुकड़े कर देना
ग) दिल तोड़ देना
घ) दो टूक उत्तर देना
भूख मिटाने के लिए भिखारी पाना चाहता है-
क) बचा खुचा भोजन
ख) भरपेट भोजन
ग) मुट्ठी भर दाने
घ) स्वादिष्ट भोजन
भूख से होठ सूख जाने पर भिखारी के लिए एकमात्र उपाय है-
क) रह जाना
ख) पानी पी लेना
ग) जूठी पत्तल चाटना।
घ) आंसुओं के पूंट पीकर रह जाना
पेट- पीठ दोनों मिलकर हैं एक का आशय है।
क) पेट और पीठ एक जैसे दिखना
ख)पेट कमजोर हो जान
का पीठ से चिपक जाना घ) पेट- पीठ एक हो जाना
कवि द्वारा भिखारी और कुत्तों के बीच प्रतिद्वंदिता की ओर संकेत करने का उद्देश्य है :-
क) भीख ना देने वाले पर गुस्सा दिखाना ख) एक दूसरे को नीचा दिखाना
ग) सामाजिक विषमता पर बंद करना
घ) दोनों की समानता दर्शाना
व्यावहारिक व्याकरण
ग) भूख से खाली पेट
Answers
Answered by
0
Explanation:
??????????
PLEASE FOLLOW ME AND GIVE ME STARS AS WELL AS MARK ME AS BRILLIANT
Similar questions
Social Sciences,
1 month ago
Math,
1 month ago
English,
2 months ago
Math,
9 months ago
French,
9 months ago