वह अगले साल आएगा इस वाक्य में कौन सा कारक है
Answers
Answered by
14
यह एक कर्म कारक है॥
क्यों कि इस में "को" कारक लगता है:
वह अगले साल (को) आयेगा।
क्यों कि इस में "को" कारक लगता है:
वह अगले साल (को) आयेगा।
Answered by
26
वह अगले साल आएगा मैं अधिकरण कारक है ।
अधिकरण कारक इसका सही जवाब है ।
अधिकरण कारक की पहचान के लिए उनकी जगह पर किनारे , आसरे , दीनों , यहाँ , वहाँ , समय आदि पदों का प्रयोग किया जाता है।
जैसे इस वाक्य मैं साल (समय) के रूप मैं किया गया है ।
अधिकरण का अर्थ होता है – आधार या आश्रय। संज्ञा के जिस रूप की वजह से क्रिया के आधार का बोध हो उसे अधिकरण कारक कहते हैं।
Similar questions