Hindi, asked by rahulkushwaha63, 1 year ago

वह अगले साल आएगा इस वाक्य में कौन सा कारक है

Answers

Answered by kvnmurty
14
यह  एक कर्म कारक है॥

   क्यों कि  इस में  "को" कारक लगता है:

   वह अगले साल  (को)  आयेगा।

Answered by bhatiamona
26

वह अगले साल आएगा मैं अधिकरण कारक है ।

अधिकरण कारक इसका सही जवाब है ।

अधिकरण कारक की पहचान के लिए उनकी जगह पर किनारे , आसरे , दीनों , यहाँ , वहाँ , समय आदि पदों का प्रयोग किया जाता है।

जैसे इस वाक्य मैं साल (समय) के रूप मैं किया गया है ।

अधिकरण का अर्थ होता है – आधार या आश्रय। संज्ञा के जिस रूप की वजह से क्रिया के आधार का बोध हो उसे अधिकरण कारक कहते हैं।  

Similar questions