वह (बाजार) जा रहा है।
Do
पद - परिचय
Answers
वह (बाजार) जा रहा है। इस वाक्य में ‘बाजार’ का पद परिचय इस प्रकार होगा...
बाजार ➲ जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्मकारक।
✎... जिस प्रकार किसी व्यक्ति विशेष का परिचय होता उसी प्रकार वाक्य के शब्दों का भी एक परिचय होता है। किसी वाक्य में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को ‘पद’ कहा जाता है और इन ‘पदों’ का एक
परिचय होता है जिसे हम ‘पद परिचय’ कहते हैं।
सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार शब्दों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
पद परिचय दीजिए रजनी समय से पहले आ गयी चीन साम्राज्य विस्तार निति पर कार्य करता है।
https://brainly.in/question/2967754
टहलना एक अच्छा व्यायाम है टहलना कौन सा पद परिचय।
https://brainly.in/question/14628435
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○