Hindi, asked by mantuturi1986, 1 month ago

वह बाजार जाता है इस वाक्य के आधार पर जाता है का पद परिचय के संबंध में कौन सा विकल्प सही नहीं है ​

Answers

Answered by shishir303
2

प्रश्न में कोई विकल्प नही दिया गया है, इसलिये पूरे वाक्य का पद-परिचय दिया जा रहा है...

वह बाजार जाता है।

वह ➲ अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ताकारक।

बाजार ➲ जातिवाचक संज्ञा, कर्मकारक, ‘जाता है’ क्रिया का कर्म।

जाता है ➲ सकर्मक क्रिया, सामान्य वर्तमान काल, एकवचन, पुल्लिंग।

✎... जिस प्रकार किसी व्यक्ति विशेष का परिचय होता उसी प्रकार वाक्य के शब्दों का भी एक परिचय होता है। किसी वाक्य में प्रयुक्त होने वाले शब्दों को ‘पद’ कहा जाता है और इन ‘पदों’ का एक  परिचय होता है जिसे हम ‘पद परिचय’ कहते हैं।    

सरल शब्दों में कहें कि जिस प्रकार एक व्यक्ति का परिचय होता है, जैसे कि उसका नाम, लिंग, आयु, जाति आदि उसी प्रकार शब्दों का भी एक व्याकरणीय परिचय होता है जिसे ‘पद-परिचय’ कहते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

पद परिचय दीजिए रजनी समय से पहले आ गयी चीन साम्राज्य विस्तार निति पर कार्य करता है।

brainly.in/question/2967754

टहलना एक अच्छा व्यायाम है टहलना कौन सा पद परिचय।

brainly.in/question/14628435  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by 7aruthwikasripranavi
0

Answer:

6/-#6/$-75@÷7÷-/8$-5'=58rx86xr6xrr6x68xrx68rz6rx585rx8r5x85rx8r5x85rx8rx5fxyfyc8yfcyfxyf8xyfxf66rxyrxtd7yfxr6xyrxyfx6rx8rx6fxy

Similar questions