Hindi, asked by laiba59, 7 months ago

वह बाजार से फल सब्जी और राशन का सामान लाया रचना की दृष्टि से निम्नलिखित किस प्रकार का है​

Answers

Answered by bhavanij0705
1

बॉर्डर पर सख्ती का असर आवश्यक सेवाओं में लगे व्यापारियों व कारोबारियों पर नहीं पड़ेगा। राशन, सब्जी, फल आदि दिल्ली से लेकर आने वालों को नहीं रोका जाएगा। पुलिस के अनुसार, जो कारोबारी दिल्ली से आवश्यक सामान लाएंगे, उन्हें पास दिखाने की जरूरत नहीं है। राशन, फल, सब्जी की आड़ में कोई दूसरा सामान या किसी व्यक्ति को लाने पर कड़ी कार्रवाई होगी और गाड़ी भी जब्त की जाएगी।

डीएनडी और सेक्टर 14ए बॉर्डर पर बुधवार को कई वाहन चालक एसेंशियल नीड्स का पोस्टर लगाकर मिले। पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। ऐसे लोगों को लौटा दिया गया। जिन लोगों ने पास दिखाया, उनसे भी पूछताछ की गई। कई लोग पास दिखाकर गैर जरूरी काम से निकले थे। सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में आरएएफ और पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है।

ज्यादातर सामान न्यू कोंडली, कल्याणपुरी, मयूर विहार फेज 3 से अपने जिले में आता है। जिले में कई दुकानदार ऐसे हैं, जिनका फूड्स डिपार्टमेंट या जीएसटी में रजिस्ट्रेशन नहीं है। ऐसे लोगों को पुलिस दिल्ली में घुसने नहीं देगी। सेक्टर 66 ममूरा में किराना स्टोर चलाने वाले अनिल चौधरी ने बताया कि 90 पर्सेंट सामान दिल्ली से आता है। दिल्ली में प्रवेश कराने के लिए छोटे दुकानदारों के लिए पास की व्यवस्था की जानी चाहिए। सेक्टर 31 निठारी में किराना स्टोर चलाने वाले हनीफ ने बताया कि दुकान लगभग खाली होने लगी है। होलसेलरों का सामान आना बंद हो गया है। पास मिलने पर ही दुकानदार दिल्ली सामान लाने जा सकता है।

Answered by tyagiakhil852
0

Answer:

संयुक्त वाक्य

Explanation:

क्योंकि यहां 'और' योजक का प्रयोग हुआ है और दोनों वाक्य अपने आप में स्वतंत्र है

Similar questions