Hindi, asked by Raosahab8383, 8 months ago

वह बाजार से सामान लाया इसमें पद परिचय क्या है

Answers

Answered by saiphysiocare1
1

Explanation:

वाक्य में प्रयुक्त होने पर शब्द,  पद बन जाता है।

व्याकरण में पद दो प्रकार के होते हैं विकारी और अविकारी।

विकारी शब्द: ऐसे शब्द जो लिंग, वचन ,कारक ,  काल आदि के कारण परिवर्तित हो जाते हैं अर्थात लिंग , वचन ,कारक , काल आदि के कारण जिनका रूप बदल जाता है, विकारी शब्द कहलाते हैं। संज्ञा, सर्वनाम ,विशेषण और क्रिया ये चारों विकारी शब्द है।

अविकारी शब्द: ऐसे शब्द जिस पर लिंग, वचन ,कारक, वाच्य, काल  आदि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता अर्थात जिसका रूप हर स्थिति में एक सा रहता है अविकारी शब्द कहलाते हैं।

क्रिया विशेषण  ,समुच्चयबोधक , संबंधबोधक, विस्मयबोधक तथा निपात यह पांच प्रकार के शब्द अविकारी कहलाते हैं।

क) हुसैन-  व्यक्तिवाचक संज्ञा ,पुल्लिंग ,एकवचन, कर्ता कारक, ‘जाएगा’ क्रिया का कर्ता।

ख) कुछ- अनिश्चयवाचक सर्वनाम, पुलिंग, एकवचन।

ग) चलता हूं -  अकर्मक क्रिया, वर्तमानकाल ,पुल्लिंग, एकवचन, ‘मैं’ कर्ता की क्रिया।

घ) कौन - एकवचन, प्रश्नवाचक सर्वनाम।

Please mark me as brainliest if it helps and follow me

Answered by Anonymous
2

Answer:

वाक्य में प्रयुक्त होने पर शब्द, पद बन जाता है। ... अविकारी शब्द: ऐसे शब्द जिस पर लिंग, वचन ,कारक, वाच्य, काल आदि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता अर्थात जिसका रूप हर स्थिति में एक सा रहता है अविकारी शब्द कहलाते हैं।

Explanation:

hope it helps u please make me brainliest

Similar questions