Hindi, asked by am4484706gmailcom, 7 months ago

वह बीमार था इसलिए परीक्षा ना दे सका और सरल वाक्य में बदलिए​

Answers

Answered by mjdp4317
1

Answer:

there is a infectunious guy thats why we have not went for corona test

Explanation:

mark this answer as brainlist

Answered by ansiyamundol2
0

Answer:

वह बीमार होने के कारण परीक्षा नहीं दे सका।

Explanation:

अपने मन के भाव-विचार प्रकट करने के लिए हम भाषा का सहारा लेते हैं और वाक्यों के रूप में प्रकट करते हैं। कभी-कभी कुछ शब्दों से ही काम चला लेते हैं पर हमेशा ऐसा नहीं हो सकता है। वाक्य शब्दों को जोड़ के बनते हैं जो अपने में कुछ न कुछ अर्थ बनाते हैं। अर्थ की पूर्ण अभिव्यक्ति के लिए इन शब्दों को एक व्यवस्थित क्रम में रखा जाता है। इस तरह सार्थक शब्दों का ऐसा व्यवस्थित समूह जो पूरा आशय प्रकट करता है, उसे वाक्य कहते हैं। अतः वाक्य –

  • सार्थक शब्दों (पदों) के जोड़ से बनते हैं।
  • पूरे और स्वतंत्र होते हैं।
  • वक्ता की कही शब्दों का आशय स्पष्ट करते हैं।
  • शब्दों का एक निश्चित क्रम रखते हैं। हिंदी के वाक्यों का पद क्रम इस तरह होता है

सरल वाक्य

सरल वाक्य एक कर्ता तथा एक क्रिया के मेल से बना है। इसमें कोई उपवाक्य जुड़ा नहीं है।

  • जैसे- कछुए ने खरगोश को हरा दिया।
  • आदमी ने समय पर काम पूरा कर लिया।
  • ड्राइवर समय से गाड़ी लेकर आया।
  • चिड़िया शाम होते ही घोंसले की ओर लौट आती हैं।

संयुक्त वाक्य

जब दो या दो से अधिक स्वतंत्र उपवाक्य किसी योजक द्वारा जुड़ जाते हैं तो वे संयुक्त वाक्य कहलाते हैं।

  • आप कला प्रदर्शन देखने जाएँगे या सिनेमा।
  • मरीज फल खा लेगा अथवा चावल से काम चलेगा।
  • मयंक को गाड़ी मिली इसलिए वह समय पर घर आ सका।

मिश्रवाक्य

जिस वाक्य में एक से अधिक उपवाक्य जुड़े हो, परंतु उनमें एक प्रधान उपवाक्य हो तथा दूसरा आश्रित उपवाक्य हो, उसे मिश्रवाक्य कहते हैं।

  • माँ ने कहा कि शाम को जल्दी घर आना।
  • जब मैं घर आया तब बारिश शुरू हो चुकी थी।
  • जैसे ही बादल घिरे वैसे ही बिजली चमकने लगी।

कुछ अन्य प्रश्न

https://brainly.in/question/22817011

https://brainly.in/question/21886284

#SPJ3

Similar questions