Hindi, asked by sinchandevadiga2008, 19 hours ago

" वह बात नहीं है , कमलाबाई , " दरअसल आगे कुछ कहती , इससे पहले कि कांति की आँखों के सामने कमलाबाई की लड़की की सूरत घूम गई लड़की को उसने कभी देखा नहीं था । लेकिन कमलाबाई ने उसके बारे में इतना कुछ बता दिया था कि कांति को लगता था कि उसने उसे बहुत करीब से देखा है । दुबली - पतली , गदुमी रंग की कमजोर - सी लड़की , जिसे दो महीने से उसके पति ने केवल इस कारण मायके में छोड़ा हुआ है कि कमलाबाई ने उसे दो - चार गहने भी नहीं दिए थे । कांति को एक पल को यही लगा कि सामने कमलाबाई नहीं , उसकी वही दुर्बल लड़की खड़ी है , जिसके एक हाथ में उसके झुमके के सेट का खोया हुआ झुमका चमक रहा है । “ क्या सोचने लगीं बहू जी ? " कमलाबाई के टोकने पर कांति को जैसे होश आ गया । “ कुछ नहीं " कहकर वह उठी और आलमारी खोलकर दूसरा झुमका निकाला । फिर पता नहीं क्या सोचकर उसने वह झुमका वहीं रख दिया । आलमारी उसी तरह बंद कर वापस मुड़ी , " कमलाबाई , तुम्हारा यह झुमका में बिकवा दूँगी । फिलहाल तो ये हजार रुपये ले जाओ और कोई छोटा - मोटा सेट खरीदकर अपनी बिटिया को दे देना । अगर बेचने पर कुछ ज्यादा पैसे मिले तो मैं बाद में तुम्हें दे दूंगी । " यह कहकर कांति ने दूधवाले को देने के लिए रखे पैसों में सौ - सौ के दस नोट निकालकर कमलाबाई के हाथ में पकड़ा दिए ।



.q.परिच्छेद में आए शब्दयुग्म खोजकर लिखिए​

Answers

Answered by pratiksonwane047
0

Answer:

नामुमकिन

Vo mohobbat kamal ki

hoti hai

jinka milna mukadar main

nhi hotA

Similar questions