Geography, asked by viveksharma218, 1 year ago

वह भूदृश्य जो नदी के निक्षेपण से बनता है-
(अ) गार्ज
(ब) जलोढ़ पंख
(स) जल गर्तिका
(द) जल प्रपात

Answers

Answered by masterAryanDixit
0

Answer:

a)garj..............

Answered by namanyadav00795
0

वह भूदृश्य जो नदी के निक्षेपण से बनता है- जलोढ़ पंख

अतिरिक्त जानकारी

  • वह भूदृश्य  जो लहरों के अपरदन से बनता है- भ्रगु  
  • मरू प्रदेश में लहरदार उभार को उर्मिका कहते हैं  |
  • प्रवाहित जल के द्वारा निर्मित सकरी एवं गहरी घाटी को गार्ज कहा जाता है  |
  • गार्ज से अधिक सकरी और गहरी घाटी को कैनियन कहा जाता है  |
  • ऊर्ध्वाधर ढाल में जल के तीव्र गति से गिरने को जलप्रपात कहते हैं  |
  • नदी के तल में जल के वेग से बने  गर्त को जलगर्तिका कहते हैं |

Similar questions