Hindi, asked by sharmamanoj4572, 7 hours ago

वह एक आंख से काना है
वाक्य को शुद्ध कीजिए

Answers

Answered by bhatiamona
4

वह एक आंख से काना है

इस वाक्य का शुद्ध रूप इस प्रकार है।

अशुद्ध वाक्य : वह एक आंख से काना है

शुद्ध वाक्य : वह एक आँख से काना है।

इस वाक्य ‘आँख’ के ऊपर चंद्रबिंदु (ँ) नही दिया गया है। आँख को लिखते समय हमेशा चंद्रबिंदु का प्रयोग किया जाता ना कि सिर्फ बिंदु का।

वाक्य के अंत में विराम चिह्न का भी प्रयोग नही किया गया है। किसी वाक्य का समापन विराम चिह्न से होता है। हिंदी भाषा में विराम चिह्न के लिये एक लंबवत् रेखा (।) का प्रयोग किया जाता है।

Similar questions