वह गुणवान महिला है वाक्य शुद्ध करे
Answers
Answered by
0
Explanation:
are bhi mahila hai to is mai शुद्ध करेne ki jarurat nahin
Answered by
0
वाक्य का शुद्ध रूप है :
वह महिला गुणवंती है।
- इस वाक्य में महिला को गुणवान बताया गया है जो कि वाक्य का अशुद्घ रूप है, गुणवान पुल्लिंग शब्द है तथा पुरुषों के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला शब्द है। गुणवान अर्थात गुणों से भरा हुआ । महिला स्त्रीलिंग है हदलिए उसकी विशेषता भी स्त्रीलिंग शब्द होगा। गुणवान शब्द का स्त्रीलिंग शब्द है गुणवंती अतः यह शब्द प्रयुक्त करके वाक्य को शुद्ध किया गया।
- जब भी हम कोई वाक्य बनाते है अथवा हिंदी भाषा में लेखन करते है तो हमें यह ध्यान देना चाहिए कि लेख की भाषा स्पष्ट व सरल शब्दों में लिखी गई हो। वाक्यों में व्याकरण संबंधी गलतियां न की गई हो।
- लेखन में वचन, लिंग तथा काल संबंधी गलतियां न हो। उदाहरण के लिए यदि वाक्य वर्तमान काल में है तो है , होती है , हो रही है आदि का प्रयोग करना चाहिए। भूतकाल के लिए था व थी का प्रयोग किया जाता है।
- वचन एकवचन व बहु वचन का प्रयोग वाक्य के अनुसार किया जाना चाहिए ।
- वाक्य में उचित लिंग कस प्रयोग हिना चाहिए , उदाहरण : मनीष ने खाना खाई , इस वाक्य में मनीष पुल्लिंग है तो खाई के स्थान पर खाया शब्द प्रयुक्त होगा।
#SPJ3
और जानें
https://brainly.in/question/48137194
https://brainly.in/question/23994111
Similar questions