वह घटक जो भौतिक भूगोल के अंग के रूप में विवादास्पद है, वह है
(अ) वायुमण्डल
(ब) जलमण्डल
(स) स्थलमण्डल
(द) जैव मण्डल
Answers
Answered by
14
Explanation:
option ( d ) jaivmandal
Answered by
0
वह घटक जो भौतिक भूगोल के अंग के रूप में विवादास्पद है, वह है :
इसका सही जवाब होगा :
(द) जैवमंडल
व्याख्या :
जैव मंडल एक ऐसा घटक है, जो भौतिक भूगोल के अंग के रूप में विवादास्पद है। जैव मंडल के अंतर्गत धरातल और वायुमंडल के मध्य मिट्टी, वनस्पति और जीव जंतुओं की परत के रूप में विस्तृत एक परत आती है, जिसे जैव मंडल कहते हैं।
जैव मंडल के अध्ययन के अंतर्गत जीव-जंतु, मानव, वनस्पति सभी शामिल है लेकिन इसे पूर्ण रूप से भौतिक भूगोल के अंग के रूप में व्याख्यायित नहीं किया जा सकता, क्योंकि इसमें दो तत्व शामिल है उन सब का अध्ययन जल मंडल, स्थल मंडल, वायु मंडल के अंतर्गत हो ही जाता है।
Similar questions