Hindi, asked by DjManishSir, 4 months ago

वह हाथों से शिकार को जकड़ लेती थी। रेखांकित में कारक है-
(अ) अपादान कारक (ब) करण कारक (स) कर्ता कारक (द) कोई नहीं​

Answers

Answered by bhatiamona
2

वह हाथों से शिकार को जकड़ लेती थी। रेखांकित में कारक है-

इसका सही जवाब है :

(ब) करण कारक

करण कारक में संज्ञा का वो रूप होता है जिसमे क्रिया के करने के साधन का बोध होता है | करण कारक अक्सर ‘से’, ‘द्वारा’ जैसे विभक्ति चिह्नों द्वारा व्यक्त किया जाता है |

कारण : वाक्य में हाथो से शिकार करने का बोध हो रहा है, यानि हाथ शिकार करने के साधन का कार्य कर रहे हैं इसलिये यहाँ करण कारक होगा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2048333

कारक किसे कहते है ?इश्के कितने भेद है ?

Answered by charantez234
0

Answer:

B

Explanation:

करण कारक की परिभाषा: वह साधन जिसके द्वारा क्रिया पूरी होती है अर्थात् जिसकी जरिये कोई भी कार्य पूरा किया जाता है, उसे करण कारक कहा जाता है ।

करण कारक में विभक्ति चिह्न के रूप में से और के का प्रयोग होता है।

Similar questions