Hindi, asked by deepthaklar721, 4 months ago

वह इतना तेज़ चल रहा था माना उसक
2 “तीतर स्वेटर में फँस गया तो बिशन ने उसे पकड़ लिया और अपने सीने से चिपका लिया"।
ऊपर लिखे वाक्य में 'उसे' शब्द का इस्तेमाल ‘तीतर' के लिए किया गया है। एक ही
संज्ञा का बार-बार इस्तेमाल करने की बजाय उसकी जगह पर कुछ खास शब्दों का प्रयोग
किया जाता है। ऐसे शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। नीचे लिखे वाक्यों में सर्वनाम का ठीक
रूप छाँटकर लिखो।
(क) मास्टर साहब ने अप्पाराव को 3 पास बुलाकर कहा,
कल
घर आना। (मैं, अपना, तुम)
(ख) सेंटीला
घर नागालैंड के किस शहर में है? (तुम)
(ग) सुधा ने
बुआ से पूछा, पापा
...... कितने बड़े हैं? (आप)
(घ) मोहन को समझ में नहीं आ रहा कि र क्या करना चाहिए? (वह)
(ङ) विमल ने
अ अफसर को याद दिलाया कि
चार बजे बैठक में
जाना है। (आप, वह)​

Answers

Answered by btsarmyforever90
3

  • (क) मास्टर साहब ने अप्पाराव को अपने पास बुलाकर कहा, तुम कल मेरे घर आना।
  • (ख) सेंटीला तुम्हारा घर नागालैंड के किस शहर में है?
  • (ग) सुधा ने अपनी बुआ से पूछा, पापा आपसे कितने बड़े हैं?
  • (घ) मोहन को समझ में नहीं आ रहा कि उसे क्या करना चाहिए?
  • (ङ) विमल ने अपने अफ़सर को याद दिलाया कि उसे चार बजे बैठक में जाना है।
Similar questions