Social Sciences, asked by ramavtar9821419213, 4 months ago

वहां जहां महात्मा गांधी ने
कृषक सत्याग्रह आरंभ किया​

Answers

Answered by unknown7033
3

चंपारण का किसान आंदोलन अप्रैल 1917 में हुआ था. गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में सत्याग्रह और अहिंसा के अपने आजमाए हुए अस्र का भारत में पहला प्रयोग चंपारण की धरती पर ही किया. यहीं उन्होंने यह भी तय किया कि वे आगे से केवल एक कपड़े पर ही गुजर-बसर करेंगे. इसी आंदोलन के बाद उन्हें 'महात्मा' की उपाधि से विभूषित किया गया.

Similar questions