Hindi, asked by openworldgamer645, 3 months ago

वह जन्मभूमि मेरी कविता के रचनाकार कौन है ? *​

Answers

Answered by aroranishant799
0

Answer:

वह जन्मभूमि मेरी कविता के रचनाकार "श्री सोहनलाल द्विवेदी" है|

Explanation:

"वह जन्मभूमि मेरी" "श्री सोहनलाल द्विवेदी" द्वारा लिखित देशभक्ति की भावनाओं से भरी कविता है। जिसमें भारत की स्वाभिमानी मां की तारीफ की गई है। उत्तर दिशा में घर से उठी हिमालय पर्वत की चोटियां यहां की गौरवशाली संस्कृति का प्रतीक हैं। यह ऋषियों का पवित्र स्थान है।

जन्मभूमि वह मातृभूमि है जो हमें हमेशा कर्म और धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है। "वह जन्मभूमि मेरी" कविता में कवि ने जन्मभूमि, वारभूमि, कर्मभूमि, स्वर्णभूमि, पुण्यभूमि और मातृभूमि जैसे कई नामों से भारत को संबोधित किया है। कवि कहता है कि इस भूमि ने हमें सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया है

#SPJ2

Answered by syed2020ashaels
0

वह जन्मभूमि मेरी कविता के रचनाकार श्री सोहनलाल द्विवेदी द्वारा लिखित है|

वह जन्मभूमि मेरी श्री सोहनलाल द्विवेदी द्वारा लिखित देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत कविता है। जिसमें भारत देश के गौरवशाली मां का गुणगान किया गया है ।उत्तर दिशा में घर से सिर उठा हिमालय पर्वत की चोटियां यहां के गौरवशाली संस्कृति का प्रतीक है। यह ऋषि मुनियों की पावन स्थली है ।जहां जन्म लेकर देवता भी धन्य हो गए ।कवि का संदेश है कि हमें अपने महान देश के महान आदर्श समझना तथा संवर्धन करना चाहिए।

जन्मभूमि वह मातृभूमि है जो हमें सदैव कर्म और धर्म के रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती है। - " वह जन्मभूमि मेरी " कविता में कवि भारत वर्ष को अनेक नामों जैसे जन्मभूमि, युद्धभूमि, कर्मभूमि ,स्वर्णभूमि , पुण्यभूमी व मातृभूमि से संबोधित किया है। - कवि कहते है कि इस भूमि ने हमें सच के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है।

Project code #SPJ2

Similar questions