Hindi, asked by sumankumari6229, 1 month ago

*‘वहाँ कौन बच्चा जा रहा है?’ वाक्य में कौन सा विशेषण है?* 1️⃣ गुणवाचक विशेषण 2️⃣ संख्यावाचक विशेषण 3️⃣ सार्वनामिक विशेषण 4️⃣ वाक्य में विशेषण नहीं है​

Answers

Answered by bhatiamona
1

वहाँ कौन बच्चा जा रहा है?’ वाक्य में कौन सा विशेषण है?*

इसका सही जवाब है :

3️⃣ सार्वनामिक विशेषण

कौन बच्चा : सार्वनामिक विशेषण

सार्वनामिक विशेषण : ऐसे सर्वनाम शब्द जो संज्ञा से पहले लगकर उस संज्ञा शब्द की विशेषण की तरह विशेषता बताते है, वह शब्द सार्वनामिक विशेषण कहलाते है। यह शब्द सर्वनाम के लिए विशेषण का काम करते है।

जैसे: मेरी गाड़ी, मेरी कार, मेरा घर, वह बाइक, वह आदमी, वह लड़की, वह व्यक्ति, वह जानवर, किसी का घर इत्यादि।

Similar questions