वह कौन- सा गीत है जो चारों और हलचल मचा सकता है? class 7 , ch 20
Answers
Answered by
0
¿ वह कौन- सा गीत है जो चारों और हलचल मचा सकता है ?
✎... वह गीत विप्लव गायन है, जिसके माध्यम से चारों ओर हलचल मच सकती है।
कवि विप्लव के माध्यम से परिवर्तन की लहरें लाना चाहता है, जिससे चारों और उथल-पुथल मच जाए, हलचल मच जाये। कवि विप्लव गायन गीत के माध्यम से पुरानी चूड़ियों एवं कुरीतियों को त्याग कर परिवर्तन की क्रांति लाना चाहता है। वह सदियों से चली आ रही रूढ़िवादी मानसिकता तथा अंधविश्वास को उखाड़ कर नए सृजन हेतु नए राष्ट्र के निर्माण का रास्ता बनाना चाहता है। कवि विप्लव गायन के माध्यम से क्रांति का बिगुल बजाना चाहता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions