Hindi, asked by anjaliguppta6, 3 months ago

६) वह कौन सी प्रक्रिया है जिसके द्वारा जल, द्रव से गैस में बदलता है?​

Answers

Answered by sajjansajjanahirwarg
1

Answer:

vah kaun si prakriya hai Jiske dwara Jal drav Vishay gas Mein Badalta

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- वह कौन सी प्रक्रिया है जिसके द्वारा जल, द्रव से गैस में बदलता है ?

उतर :- वाष्पीकरण l

व्याख्या :-

वाष्पीकरण :- किसी तत्त्व या यौगिक का द्रव अवस्था से गैस अवस्था में परिवर्तन वाष्पीकरण (Vaporization) कहलाता है ।

वाष्पीकरण दो प्रकार का होता है :-

  1. वाष्पन :- द्रव की वाष्प अवस्था परिवर्तन को वाष्पन कहते है ।
  2. क्वथन :- वह ताप जिस पर किसी तत्व,योगिक का वाष्पीकरण होने लगे क्वथन कहलाता है l

वाष्पीकरण की दर निम्न कारकों पर निर्भर करती है :-

  1. जल की उपलब्धता l
  2. तापमान l
  3. वायु की नमी l
  4. पवन l
  5. बादलों का आवरण l

यह भी देखें :-

अगर कालिदास यहां आकर कहें कि 'अपने बहुत से सुंदर गुणों से सुहानी लगने

वाली, स्त्रियों का जी खिलानेवाली, पेड़ों की टहनियो...

https://brainly.in/question/38656974

Similar questions