Hindi, asked by Meghaa2759, 1 year ago

वह कौन वीर प्रतिरोधी था जो भारत से इंग्लैंड गया

Answers

Answered by vikram1999
0

Udham singh

Explanation:

Answered by bhatiamona
0

उस वीर प्रतिरोधी का नाम उधम सिंह था। जो प्रतिशोध लेने भारत से इंग्लैंड गया।  

Explanation:

उधम सिंह भारतीय स्वाधीनता संग्राम के एक प्रमुख क्रांतिकारी रहे हैं। जब जलियांवाला अप्रैल 1919 में जब जलियांवाला बाग हत्याकांड हुआ तो उधम सिंह भी उस समय वहां थे और इस नरसंहार के गवाह थे। तभी से उनके मन में अंग्रेजों के प्रत्येक आक्रोश व्याप्त था। वह जलियांवाला बाग हत्याकांड के मुख्य जिम्मेदार जनरल डायर और उस समय पंजाब के तत्कालीन गवर्नर फ्रांसिस ओ‘डायर से इस हत्याकांड का बदला लेना चाहते थे।

इसलिए वह किसी तरह इंग्लैंड पहुंच गए। उन्होंने किताब के अंदर एक रिवाल्वर छुपा लिया। जब लंदन के कैक्सटन हॉल में एक सभा चल रही थी, तब उन्होंने रिवाल्वर निकाला और फ्रांसिस ओ‘डायर पर गोलियां दाग दीं। गवर्नर उसी समय पर मारा गया। उधम सिंह ने भागने की कोई कोशिश नहीं की। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और अंग्रेजों ने उन पर मुकदमा चलाकर 31 जुलाई 1940 को फांसी की फांसी दे दी।

Similar questions