वह क्या है जो
वर्ष में एक बार
और रविवार में दो बार आता है ?
Answers
सही जवाब है..
‘व’
हिंदी वर्णमाला का ‘व’ वर्ण ‘वर्ष’ शब्द में एक बार और ’रविवार’ शब्द में दो बार आता है।
‘व’ हिंदी वर्णमाला का एक वर्ण है, जो अंतस्थ व्यंजन वर्ग के अंतर्गत आता है। हिंदी वर्णमाला में कुल 52 वर्ण होते हैं, जिसमें 11 स्वर, 44 व्यंजन, 2 अयोगवाह, 4 संयुक्त वर्ण और 2 द्विगुण व्यंजन होते है। ‘व’ वर्ण अंतस्थ व्यंजन वर्ग का वर्ण है, जिसमें चार वर्ण आते हैं, जो कि इस प्रकार है, ‘य’, ‘र’, ‘ल’, ‘व’ है।
ये एक ट्रिकी सवाल है, जो उत्तर देने वाले उलझा सकता है। अक्सर इस तरह के ट्रिकी सवालों में उत्तर सवालों के अंदर ही छिपे होतें है, लेकिन ये सवाल इस तरह से पूछे जाते हैं, कि प्रश्नकर्ता इनमें उलझकर इसका उत्तर इधर-उधर ढूंढने लगता है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
कुछ अन्य ट्रिकी प्रश्न—▼
लड़के ने लड़की का नाम पूछा तो लड़की ने कहा 3-11211. लड़की का असली नाम क्या है?
https://brainly.in/question/10436773
═══════════════════════════════════════════
अंग्रेजी का ऐसा कौन सा शब्द है जो डेढ़ किलोमीटर लम्बा है ?
https://brainly.in/question/7846848
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○