Hindi, asked by bansilal68, 10 months ago


वह कलियों को कैसे जगाना चाहता है class 8 ncert hindi chapter 1​

Answers

Answered by bhatiamona
31

वह कलियों को  जगाना चाहता है :

यह प्रश्न ध्वनि वसंत भाग हिंदी से लिया गया है |

इस पाठ में  वह युवा पीढ़ी को आलस्य कि दशा से उबारना चाहते हैं।

कवि पुष्पों की तंद्रा और आलस्य दूर हटाने के लिए उन पर अपना हाथ फेरकर उन्हें जगाना चाहता है तथा कलियों को प्रभात के  आने का संदेश देता है| यहाँ कलियाँ आलस्य में पड़े युवकों का प्रतीक है | कवि नींद में पड़े युवकों कर प्रेरित करके एन उत्कर्ष के स्वप्न जगह देगा  उनका आलस्य दूर भगा देगा तथा उनमें ने उत्साह का संचार कर देगा|

Similar questions