Hindi, asked by anamikah901, 9 months ago

वह लड़का मेरा भाई है (वाक्य का भेद बताएं)​

Answers

Answered by shishir303
7

वह लड़का मेरा भाई है।

रचना के आधार पर ये वाक्य ये एक सरल वाक्य है।

अर्थ के आधार पर ये एक विधानवाचक वाक्य है।

कुछ अन्य जानकारी....

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...

  • सरल वाक्य  
  • संयुक्त वाक्य  
  • मिश्र वाक्य  

सरल वाक्य में केवल एक स्वतंत्र वाक्य होता है, जिसका एक सार्थक अर्थ होता है।  

संयुक्त वाक्य में दो वाक्य होते हैं इसमें प्रथम वाक्य प्रधान वाक्य होता है और दूसरा आश्रित उपवाक्य होता हैं, दोनों किसी योजक द्वारा जुड़े होते हैं।  

मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है और शेष सारे वाक्य उसके आश्रित उपवाक्य होते हैं।

अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद होते हैं...

  • विधान वाचक वाक्य
  • निषेधवाचक वाक्य
  • प्रश्नवाचक वाक्य
  • विस्म्यादिवाचक वाक्य
  • आज्ञावाचक वाक्य
  • इच्छावाचक वाक्य
  • संकेतवाचक वाक्य
  • संदेहवाचक वाक्य

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

निर्देशानुसार वाक्य रूपांतर कीजिए --  

(क) मैंने एक दुबले - पतले व्यक्ति को भीख मांगते देखा I (मिश्र वाक्य)  

(ख) आगे बढ़कर प्रसाद लीजिए I (संयुक्त वाक्य)  

(ग) जो समय पर काम करते हैं, उन्हें पछताना नहीं पड़ता I (सरल वाक्य)

https://brainly.in/question/14566854

═══════════════════════════════════════════  

2 निर्देशानुसार उत्तर लिखिए-  

(क)जो लोग ईर्ष्या करते हैं मुझे पसंद नहीं। (सरल वाक्य में बदलिए)  

(ख)वे लोग घूमने के लिए बगीचे में गए थे। (मिश्र वाक्य में बदलिए)  

(ग) केले खाकर बंदर चला गया। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)  

(घ) जो लोग मेहनती होते हैं वे उन्नति करते हैं (सरल वाक्य में बदलिए)

https://brainly.in/question/14878892

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by 182017
1

Answer:

सरल वाक्य

plz mark as brainlist

Similar questions