Hindi, asked by 427dilpreet, 3 months ago

वह नहीं
निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध कीजिए।
क) वह मुंबई से लौटकर वापस आ गई।
(1) मेले में बहुत लोगों की भीड़ थी।
(1) वह लोग अच्छे आदमी नहीं है।
(1) हमने हमारा पाठ याद कर लिया है।
(v) तुम्हारे को शर्मा जी बुला रहे हैं।
(vi) मुझे एक फूलों की माला चाहिए।
(ii) जज ने चोर को मृत्युदंड की सज़ा दी।
(viii) शेर देखकर मेरा तो प्राण ही निकल गया।
(11) क्या एक गरम कप कॉफ़ी मिल सकती है?
(1) वह उसकी बहन के साथ आएगा।
2
हती हूँ।
(४) वह कुत्ता घुमाने गया है।
(xin) पहले मैं नाश्ता की फिर तैयार हुई।
(vii) तेरे से क्या ग़लती हुई थी?
(xiv) लड़का ने पत्र लिखा।
(9) यह तो मेरा पुस्तक है।
(mm) तुम्हारे थैला बहुत भारी है।
(vii) इस जगह का नाम मेरे को नहीं मालूम।
(avil) कृपया मेरे घर आने का कृपा करें।
(xir) तुम्हारा बोलना मेरे को पसंद नहीं।
(ar) कल तुमने क्या काम करा था?
(vi) रोटी तो मिल गया, पर सब्जी नहीं मिली।
111
वाक्यगत अशधियां और अशुधि शोधन​

Answers

Answered by nishikamal680
12

Answer:

1) वह मुंबई से वापस आ गयी 2)मेले में बहुत भीड़ थी ी3) वह अच्छे आदमी नहीं हैं 4)हमने पाठ याद कर लिया है 5)तुमको शर्मा जी बुला रहे हैं 6)मुझे फूलों की माला चाहिये 7)judge ने chor को मृत्युदंड दिया 7)शेर को देखकर मेरा प्राण निकल गया 9)kya एक कप कॉफी मिल सकती है 10)वह बहन के साथ जाएगा 11)वह कुता घुमाने गया है 12)पहले मैंने नाश्ता किया फिर तैयार हुई 13)तुमसे क्या गलती हुई थी 14)लड़के ने पत्र लिखा 15)यह तो मेरी पुस्तक है 16)तुम्हारा थैला बहुत भारी है 17)इस जगह का नाम मुझे नहीं मालूम है 18)मेरे घर आने की कृपा करें 19)तुम्हारा बोलना मुझे पसंद नहीं 20)कल तुमने क्या काम किया था 21)रोटी तो मिल गयी, सब्जी नहीं मिली

Similar questions