वह परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया (प्रश्नवाचक वाक्य) बनाइये
Answers
प्रश्न :- वह परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया (प्रश्नवाचक वाक्य) बनाइये ?
उतर :- क्या वह परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया ?
व्याख्या :-
प्रश्नवाचक वाक्य :- जिन वाक्यो में कोई प्रश्न किया जाये या किसी से कोई बात पूछी जाये, उन्हे प्रश्नवाचक वाक्य कहते है । प्रश्नवाचक वाक्य के बाद (?) प्रश्नवाचक चिन्ह लगता है ।
प्रश्नवाचक वाक्य बनाने के लिए निम्न शब्दों का प्रयोग किया जाता है :- क्या , कब , क्यों , कैसे, कौन , किस, किसको, किसका, कौन-सा, कितने, कितना आदि l
उदाहरण :-
- तुम क्या करते हो ?
- तुम्हारे पर्स में कितने पैसे है ?
- वह दिल्ली से कब आया ?
यह भी देखें :-
मूल शब्द का उपसर्ग अलग अर्थ लिखिए Mool Shabd Priya sergarh Karke likhe Aane Aaye Vishesh
https://brainly.in/question/24692601
कृपया शीघ्र पत्र देने की कृपा करें वाक्य को शुद्ध कीजिए
https://brainly.in/question/38664300
वह परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया (प्रश्नवाचक वाक्य) बनाइये
वह परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया
प्रश्नवाचक वाक्य : क्या वह परीक्षा में उत्तीर्ण हो गया?
प्रश्नवाचक वाक्य : जिन वाक्यों में किसी वस्तु या व्यक्ति के बारे में प्रश्न पूछा जाए , ऐसे वाक्य प्रश्नवाचक वाक्य कहलाते है |
प्रश्नवाचक वाक्य के उदाहरण :
- क्या तुमने खाना खा लिया ?
- क्या तुम्हें क्रिकेट देखना पसंद है ?
- तुम कोन से देश में रहते हो ?
- तुम क्या खाना पसंद करोगे ?
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/38654907
तुम देश की सेवा करते हो (आज्ञावाचक वाक्य)