Hindi, asked by bvarun2009, 14 hours ago

वह parts of speech in hindi ​

Answers

Answered by ramur8202
0

व्याकरण

1) संज्ञा कि परिभाषा लिखकर उदाहरण दीजिए?

) किसी व्यक्ति, प्राणी, स्थान, अथवा भाव का बोध कराते हैं! ऐसे शब्दों को संज्ञा कहते हैं!

उदा:रानी, गाँव, भीड़, पशु, हरियाली, और दूध आदि!

संज्ञा के पांच भेद है! वे है-

1)व्यक्तिवाचक संज्ञा

2)जाति वाचक संज्ञा

3)भाव वाचक संज्ञा

4)द्रव्यवाचक संज्ञा

5)समुदायकवाचक संज्ञा

2)सर्वनाम कि परिभाषा लिखकर,उदाहरण दीजिए?

) जो शब्द संज्ञा अथवा नाम के स्थान पर आये हैं!व्याकरण की दृष्टि से ऐसे शब्द सर्वनाम कहलाते है!

उदाहरण:मैं,हम,तू, तुम,आप,यह, वह, जो, कोई,कुछ,कौन,क्या आदि!

सर्वनाम के छ: भेद है, वे हैं-

1) पुरुष वाचक सर्वनाम

2)निश्चय वाचक सर्वनाम

3)अनिश्चय वाचक सर्वनाम

4)संबंध वाचक सर्वनाम

5)प्रश्नवाचक सर्वनाम

6)निजवाचक सर्वनाम

3)विशेषण कि परिभाषा लिखकर उदाहरण दीजिए!

)संज्ञा और सर्वनाम की विशेषता बतलाने वाले शब्द विशेषण कहलाते हैं!

विशेषण के चार भेद है!वे है-

1)गुण वाचक विशेषण

2)संख्या वाचक विशेषण

3)परिमाणवाचक विशेषण

4)सर्वनामिक विशेषण

4)क्रिया कि परिभाषा लिखकर उदाहरण दीजिए?

)किसी काम का होना प्रकट करते है!ऐसे शब्दों को क्रिया कहते है!क्रिया के दो प्रकार है!वे है-

1) अकर्मक क्रिया

2)सकर्मक क्रिया

5)क्रिया विशेषण कि परिभाषा लिखकर उदाहरण दीजिए?

)जो भी काम ज्यादा होने का प्रकट करे उसे क्रिया विशेषण कहते है!

उदाहरण:यही,आज,वैसे,ज्यादा

क्रिया विशेषण चार प्रकार है!

1)स्थानवाचक क्रिया विशेषण

2)कालवाचक क्रिया विशेषण

3)परिमाणवाचक क्रिया विशेषण

4)रीतिवाचक क्रिया विशेषण

I hope this answer will help you

Similar questions