History, asked by Amrit467, 10 months ago

वह राज्य जहाँ किसानों को अफीम उगाने के लिए मजबूर किया गया

Answers

Answered by abhiankita88
1

Answer:

Tamil Nadu in India...........

Answered by chmohit8195
0

Answer:

अमिताव घोष के जानेमाने उपन्यास, 'सी ऑफ़ पॉपीज़' में भारत के अफ़ीम उत्पादक क्षेत्र में गांव की एक महीला को अफ़ीम का एक बीज मिलता है.

Explanation:

वो लिखते हैं, ''वो बीज की तरफ़ देखती है जैसे उसने इसे पहले कभी नहीं देखा हो. और अचानक उसे पता चला कि यह ग्रह से ऊपर की चीज़ नहीं थी जिसने उसके जीवन को नियंत्रित किया है; यह छोटा सा गोला था - हमेशा सुंदर - भक्षक, दयालु और विनाशकारी, निरंतर और तामसिक.''

जब ये उपन्यास लिखा गया था उस समय उत्तरी भारत के कुछ 13 लाख किसान परिवार अफ़ीम की खेती करते थे. 19वीं सदी के अंत तक अफ़ीम की खेती एक करोड़ लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करती थी जो अब उत्तर प्रदेश और बिहार का हिस्सा हैं.

गंगा किनारे दो कारख़ानों में कुछ हज़ार मज़दूर काम करते थे जो अफ़ीम के बीज के दूधिया तरल पदार्थ को सूखाते और मिलाते, उससे केक बनाते और लकड़ी के बक्सों (चेस्ट) में अफ़ीम की गोलियां पैक करते थे.

ये कारोबार ईस्ट इंडिया कंपनी चलाती थी जिसका एशिया में इस कारोबार पर एकाधिकार था. चीन के साथ दो युद्धों के बाद इसका कारोबार और बढ़ा और चीन को ब्रिटिश भारतीय अफ़ीम के लिए अपने दरवाज़े खोलने पड़े.

कुछ इतिहासकारों का कहना है कि अफ़ीम के कारोबार से भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली और किसान इससे खुश थे. लेकिन, यूनिवर्सिटी ऑफ विएना में अर्थशास्त्र और सामाजिक इतिहास के प्रोफेसर रोल्फ बार के एक शोध के मुताबिक ये सच नहीं था.

पंजाब में अफ़ीम को लेकर हंगामा है क्यों बरपा!

जब भारत की अफ़ीम के लिए भिड़े ब्रिटेन-चीन

PLS MARK AS BRAINLIEST

Similar questions