History, asked by swatantraverma8479, 1 year ago

वह सूफी संत कौन था जो यह मानता था कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुँचने का मार्ग है ?
(A) सैयद मुहम्मद
(B) बाबा फरीद
(C) शाह आलम बुखारी
(D) मुइनृद्दीन चिश्ती

Answers

Answered by tanuj178
0

the answer is =========(A)

Answered by brokendreams
0

D) मोईनुद्दीन चिश्ती वह सूफी संत थे जो मानते थे कि भक्ति संगीत ईश्वर के निकट पहुंचने का मार्ग है।

Explanation:

  • इनका पूरा नाम ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती था।
  • इनका जन्म 1 फरवरी 1143 ईसवी में हुआ था।  
  • इनका देहांत 15 मार्च 1236 ईसवी से ही में हुआ था।
  • उनकी दरगाह अजमेर शरीफ दरगाह है जो अजमेर में स्थित है।
  • ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती ने वर्ष 1192 ई. में अजमेर में रहने के साथ ही उस समय उपदेश देना शुरू किया, जब  मुहम्मद गोरी ने तराइन के द्वितीय युद्ध में पृथ्वीराज चौहान को हराकर दिल्ली में अपना शासन स्थापित कर लिया था।
  • भारत में चिश्ती सिलसिले की स्थापना ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती द्वारा की गई थी।
  • ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के शिष्यों जैसे- ख्वाजा कुतबुद्दीन बख्तियार काकी, फरीदउद्दीन गंज-ए-शकर, निज़ामुद्दीन औलिया और नसीरुद्दीन चराग आदि ने चिश्ती की शिक्षाओं को लोकप्रिय बनाने तथा इसे आगे बढ़ाने का कार्य किया।

Similar questions