Math, asked by devianjali21973, 6 months ago

वह त्रिविमीय आकृति जिसकी सारी भुजाएं बराबर होती हैं।
घन
घनाभ
बेलन
शंकु । ​

Answers

Answered by RvChaudharY50
2

प्रश्न :- वह त्रिविमीय आकृति जिसकी सारी भुजाएं बराबर होती हैं।

a) घन

b) घनाभ

c) बेलन

d) शंकु ।

उतर :-

a) घन :-

  • घन एक त्रिआयामी वस्तु होती है जिसके छह बराबर आकार के फलक होते हैं और हर फलक एक वर्ग होता है ।

b) घनाभ :-

  • एक ऐसी त्रिआयामी आकृति है जिसके 6 आयताकार फलक होते हैं । इसी वजह से ऐसी आकृतियों को बहुफलक भी कहा जाता है ।

c) बेलन :-

  • एक त्रिआयामी ठोस आकृति जिसका पार्श्व पृष्ठ वक्र, सिरे समान त्रिज्या के वृत्ताकार होते हैं ।

d) शंकु :-

  • शंकु एक ऐसी त्रिआयामी आकृति है जिसका एक गोलाकार आधार होता है एवं जिसका शीर्ष एक बिंदु होता है ।

अत हम कह सकते है कि वह त्रिविमीय आकृति जिसकी सारी भुजाएं बराबर हो :- घन (cube.) होता है l

Similar questions