Hindi, asked by 5799, 1 year ago

वह तोड़ती पत्थर कविता के संदर्भ में मजदूर वर्ग के अवलोकन पर अपना अनुभव लिखिए

Answers

Answered by Geekydude121
80
मज़दूर वर्ग हमारे समाज का वह वर्ग है जिसकी ओर किसी का कोई ध्यान नहीं जाता। सब बस बड़े आदमी बनना चाहते है। कोई भी नीचे नहीं देखता कि गरीब मजदूर क्या चाहता है? वह भी तो आम आदमी की तरह रोटी, कपड़ा और मकान चाहता है। पर क्या उसे दो वक्त की रोटी नसीब हो पाती है? नहीं। क्यों?क्योंकि कोई उसकी ओर नहीं देखता। एक मजदूर सुबह से लेकर शाम तक मेहनत करता है फिर भी एक सुखी जिंदगी व्यतित नहीं कर पाता क्योंकि हमारा समाज उसे नीची नजरों से देखता है।

PrincePhoebe: thankyou very much
Similar questions