वह तलवार को अपनी तरफ़ खींचते-खींचते दूर तक पहुँच
गया।
वाक्य में अव्यय पदबंध है kya
Answers
Explanation:
वह तलवार को अपनी तरफ़ खींचते-खींचते दूर तक पहुँच
गया।
वाक्य में अव्यय पदबंध है
वह तलवार को अपनी तरफ़ खींचते-खींचते दूर तक पहुँच गया।
वाक्य में अव्यय पदबंध है क्या है?
वह तलवार को अपनी तरफ़ खींचते-खींचते दूर तक पहुँच गया।
पदबंध का भेद : क्रिया-विशेषण पदबंध
व्याख्या :
क्योंकि इसमें एक क्रिया का विशेषता को बताने के पदों के समूह यानि पदबंधों का प्रयोग किया गया है। इस वाक्य में ‘दूर तक पहुँच गया’ एक क्रिया है, जिसकी विशेषता बताने के लिये ‘खींचते-खींचते’ का प्रयोग किया गया है।
पदबंध शब्दो का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।
किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...
• संज्ञा पदबंध
• सर्वनाम पदबंध
• विशेषण पदबंध
• क्रिया-विशेषण पदबंध
• क्रिया पदबंध
उदाहरण के लिए दो वाक्यों लेते हैं.....
पहला वाक्य..
घर में दो लोग टीवी देख रहे हैं।
दूसरा वाक्य..
राजू के घर अंदर ड्राइंगरूम में दो लोग टीवी देख रहे हैं।
यहां पहले वाक्य में ‘घर’ स्थानवाचक क्रिया-विशेषण है, अर्थात जहाँ पर क्रिया हो रही है उस जगह को इंगित रहा है।
दूसरे भाग में ‘राजू के घर अंदर ड्राइंगरूम’ भी स्थान ही बता रहा है, अर्थात जहाँ पर क्रिया हो रही है उसी जगह को इंगित रहा है।
जहा पहले वाक्य ‘घऱ’ केवल एक पद है, जो स्थानवाचक क्रिया-विशेषण है, तो दूसरे वाक्य में ‘राजू के घर अंदर ड्राइंगरूम’ भी स्थानावाचक क्रिया-विशेषण है, लेकिन वो पदों का समूह है और ‘क्रिया विशेषण पदबंध’ बन गया है।
#SPJ2
Learn more:
नाव उफनती नदी में डूब गई। वाक्य में उफनती नदी में कौन सा पद बंध है?
https://brainly.in/question/21615994
मेरा मित्र बहुत नेक और ईमानदार हैं।'-- --------------------- रेखांकित शब्द पदबंध के किस भेद के अंतर्गत आता है छांटिए :
https://brainly.in/question/19321444