Hindi, asked by ashishkumarseth506, 3 months ago

वह धीरे धीरे चलता है वाक्य में कौन सी क्रिया विशेषण है ​

Answers

Answered by SachinGupta01
12

वह धीरे धीरे चलता है वाक्य में रीतिवाचक क्रिया विशेषण है क्योंकि इस वाक्य में चलने की विधि बताई गई है तथा इस वाक्य में एक प्रश्न बन रहा है "वह कैसे चलता है?"

रीतिवाचक क्रिया विशेषण :

जिन क्रिया विशेषण शब्द से क्रिया के होने की विधि ( रीति ) के बारे में पता चलता है वह रीतिवाचक क्रिया विशेषण कहलाता है l इसका का पता लगाने के लिए क्रिया के साथ कैसे लगाकर प्रश्न किया जाता है ; जैसे-

1. वह तेज दौड़ा l

वह कैसे थोड़ा ? - तेज

2. सारी फल हाथों हाथ बिक गए l

सारे पल कैसे बिक गए ? - हाथों-हाथ

उदाहरण -

  • ऐसे, गलत, झूठ, तक, अचानक, एकाएक, बिल्कुल, शायद आदि l

Extra information :

|| क्रिया विशेषण ||

क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्द क्रिया विशेषण कहलाते हैं l

क्रिया विशेषण के भेद : ↴

क्रिया विशेषण के चार भेद होते हैं - कालवाचक क्रिया विशेषण, स्थान वाचक क्रिया विशेषण, परिमाणवाचक क्रियाविशेषण तथा रीतिवाचक क्रिया विशेषण l

Similar questions