Hindi, asked by kakusapna4, 2 months ago

वहां उसने अपने बच्चे को कपड़े खरीदे sarvnam नाम बताओ​

Answers

Answered by shishir303
0

वहाँ उसने अपने बच्चे को कपड़े खरीदे। इस वाक्य में सर्वनाम भेद इस प्रकार होगा...

वहाँ उसने कपड़े पहने।  

सर्वनाम ➲ उसने

सर्वनाम भेद : अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम

✎... ‘वहाँ उसने अपने कपड़े पहने’ इस वाक्य में सर्वनाम शब्द ‘उसने’ होगा। जोकि अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम होगा। पुरुषवाचक सर्वनाम वक्ता, श्रोता या किसी अन्य तीसरे व्यक्ति के लिये प्रयुक्त हो वहाँ पुरुषवाचक सर्वनाम होता है। यहाँ पर इस वाक्य में ‘उसने’ शब्द द्वारा किसी तीसरे व्यक्ति के विषय में बात की जा रही है, इसलिये यहाँ पर पुरुषवाचक सर्वनाम होगा।

सर्वनाम के छः भेद होते हैं...

  • पुरुषवाचक सर्वनाम
  • निश्चयवाचक सर्वनाम
  • अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  • संबंधवाचक सर्वनाम
  • प्रश्नवाचक सर्वनाम
  • निजवाचक सर्वनाम

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

कुछ और जानें —▼

*'यह खिलौना विक्रांत का है।' इस वाक्य में 'यह' शब्द कौन सा विशेषण है?*

1️⃣ गुणवाचक

2️⃣ सार्वनामिक

3️⃣ परिमाणवाचक

4️⃣ संख्यावाचक

https://brainly.in/question/40758399

अध्ययन का विशेषण।  

https://brainly.in/question/8273012

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions